अमलेश्वर में श्री राम कथा सुनने के बाद प्रसाद लेते समय महिला की गले से सोने का मंगलसूत्र पार, थाने से 100 मीटर की दूरी में हुई चोरी की वारदात, चोरी हुई मंगलसूत्र की कीमत करीब 2 लाख बताई गई


पाटन। अमलेश्वर  थाना क्षेत्र में कथास्थल से मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया है। यह वारदात पुलिस थाने से महज 100 मीटर दूर हुई, जहां कथावाचक पंडित युवराज पांडेय की कथा चल रही थी। प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अग्यात चोर ने घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है, जिसकी शिकायत बुधवार को अमलेश्वर थाने में की गई है। पुलिस ने बताया कि शिव पार्क कालोनी, अमलेश्वर निवासी लोमस वर्मा कथा सुनने गई हुई थीं। कथा खत्म होने के बाद शाम साढ़े सात बजे प्रसाद लेने लाइन में खड़ी थीं। इस दौरान भीड़ बढ़ने से धक्का मुक्की हुई और इस बीच किसी ने पीड़िता को धक्का देकर गले से मंगलसूत्र पार कर दिया। शिकायत में बताया गया है कि वर्तमान में चेन की कीमत दो लाख रुपये तक है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।