अहिवारा। ननकठ्ठी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को अस्पताल पहुंचने में घंटो लग जाता है। उप स्वास्थ्य केंद्र ननकठ्ठी में 108 संजीवनी एंबुलेंस नहीं होने के कारण आसपास सड़क दुर्घटना या कोई अचानक बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल तक ले जाने एंबुलेंस का घंटो इंतजार करना पड़ता है । इस कारण कई बार मरीज की तबीयत और भी बिगड़ जाती है । ननकठ्ठी
उप स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के समाजसेवी अश्वनी टंडन ने दुर्ग कलेक्टर से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें बताया गया है कि ननकठ्ठी सहित आसपास क्षेत्र में सड़क दुर्घटना बीते कुछ दिनों से बढ़ गई है। इस कारण एंबुलेंस को बुलाने में विलंब लगता है उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बोरी, अहिवारा एवं दुर्ग पर आश्रित है। यहां से एंबुलेंस आने में समय लग जाता है । जिसके कारण घायलों को समय रहते हैं अस्पताल नहीं पहुंचा जा सकता है। अश्वनी टंडन ने कलेक्टर से मांग किया है कि ननकठ्ठी उप स्वास्थ्य केंद्र में भी 108 संजीवनी एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाए जिससे कि आसपास के मरीजों को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
