प्राभारी सरपंच बने पूर्णकालिक सरपंच, अमेरि में रोचक रहा उपचुनाव, जानिए किनको कितना वोट मिले

पाटन। ग्राम पंचायत अमेरी में हुए उपचुनाव में प्रभारी सरपंच बलराम सूर्यवंशी ने जीत दर्ज की है ।।उन्हें कुल 472 मत मिले हैं।। इसके अलावा अन्य प्रत्याशी भूषण को 1 69, मनीष को 280, एवं नोहर पाल को 190 वोट मिले हैं।