कलेक्टर जनदर्शन में जिले के शहरी एवं विभिन्न ग्रामों से आए 43 आमजनों ने कलेक्टर से भेंटकर किये आवेदन

दुर्ग । आम जनता की समस्या, शिकायत और मांगों के संबंध में स्थानीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई करने और उन्हें उनकी समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर जनदर्शन प्रारंभ की गई है। आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जिले के शहरी एवं विभिन्न ग्रामों से आए 43 आमजनों ने कलेक्टर से भेंटकर आवेदन दिए हैं। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आमजनों की समस्या को सुनने के साथ ही प्राप्त आवेदन का परीक्षण कर शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मार्क किया है। ऐसे आवेदन जिनमें तत्काल कार्रवाई किया जाना है उनमें संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी किए। लोगों से प्राप्त आवेदनों में साफ-सफाई, पेंशन से संबंधित, राशन कार्ड बनाने, वृद्धा पेंशन, निराश्रृत पेंशन, आवास दिलाने, आम रास्ता खोलने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं।

विकासखंड धमधा के ग्राम पंचायत गोढ़ी के आवेदक ने अपनी शिकायत करते हुए बताया कि उनके ग्राम में आने-जाने के लिए बने मुख्य रास्ता धरसा रोड के पास लगभग 70 एकड़ में एक निजी कंपनी के द्वारा रतनजोत का पौधा रोपण किया गया है। जिससे आम रास्ता में आवाजाही करने में काफी दिक्कत हो रही है। आवेदक ने यह भी बताया है कि रतनजोत लगाए जाने के कारण किसानों को अपने खेतों में जाने में भी दिक्कत हो रही है। आवेदक ने आम रास्ता खोलने की मांग की है। कलेक्टर ने इस समस्या से तत्काल समाधान करने का अश्वासन आवेदक को दिये हैं।