कवर्धा जिले के लोहारीडीह में 15 सितंबर के संबंध में आज तहसील मुख्यालय बेलरगांव के सभी दुकानें बंद रहे

मौर्यध्वज सेन
नगरी /सिहावा, बेलरगांव..।कवर्धा जिले के लोहारीडीह में 15 सितंबर को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु के उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु की घटना के संबंध में आज बेलरगांव कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने सुबह से तहसील मुख्यालय बेलरगांव के सभी दुकानों को बंद करने के लिए सहयोग मांगे जिसमें सभी व्यापारियों ने एक मत होकर बंद करने में सहयोग किए।

जिसमें मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, महामंत्री दुर्गेश कश्यप, जिला सचिव अशकरण पटेल, सेक्टर प्रभारी शशिभूषण भारती,एन.एस.यू. अध्यक्ष अरविंद यादव, विपिन भारती, सुरेश कोर्राम,मेघू नेताम,चांद साहू, कुलदीप देवांगन, बंशी यादव,जीवन मरकाम, विक्की देवांगन सहित बेलरगांव ब्लाक कांग्रेस कमेटी सदस्य शामिल हुए