देवादा में सरपंच श्रीमती उर्वशी वर्मा ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद…स्वच्छता समूह की महिलाओं का किया सम्मान

पाटन।स्वतंत्रता के संग्राम में अपनी आहुति देने वाले सेनानियों के गाँव ग्राम देवादा में सरपंच श्रीमती उर्वशी वर्मा ने ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह ग्राम में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया।ग्राम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया गया।
सरपंच श्रीमती वर्मा के द्वारा ग्राम के स्वच्छता समूह की महिलाओं का सम्मान किया गया।
ग्राम पंचायत सरपंच शत ,धर्मेंद्र जितेंद्र,उत्तम जोशी ,नकुल निर्मल, सूर्या साहू ,गोपाल दुबे ,गीतेश वर्मा खोमन वर्मा रमा वर्मा प्रमिला कुर्रे लुकेश्वरी निर्मल सुखमणि योगमाया वर्मा दुलारी वर्मा दिलेश्वरी साहू नकुल साहू रजनी विश्वकर्मा शिवबती कुलदीप बिशमत प्रकेश मिथुन चंद्रशेखर गूंजा गांव के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।