डोंगरगढ़। नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ विगत 12 से 15 सालों से निरंतर स्वच्छता महिला कमांडो के रूप में सेवा दे रही महिलाओं को बिना किसी अग्रिम सूचना व कारण के कार्य से पृथक करने का मामला प्रकाश में आया है जिसे लेकर पीड़ित महिला कर्मचारियों ने SDM, स्थानीय विधायक हर्षिता बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष विजय राज ,न.पा अध्यक्ष सुदेश मेश्राम के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त किया गया।
उक्त मामले को लेकर विधायक हर्षिता बघेल ने महिलाओं की पीड़ा को सुना एवं समझा कर्मचारियों की आर्थिक बहुत ही बदहाल है । दैनिक चीजों के लिए भी पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ रहा है । कर्ज में जीवन लदा हुआ है। अब तो साहूकार और दुकानदार भी उधार देने से मना कर चुके हैं।

कर्मचारियों की पीड़ा से दुखी होकर भारी मन से M.L.A द्वारा तत्काल सीएमओ नगर पालिका को तलब कर कड़े शब्दों में उन्हें विकास कार्यों पर अवरोध उत्पन्न करने से मना किया गया कार्य से पृथक कर्मचारियों को कार्य पर पुनः रखने हेतु निर्देशित किया गया इसी प्रकार नपा अध्यक्ष मेश्राम ने भी सीएमओ के कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाए ब्लॉक अध्यक्ष चौहान ने नपा के उदासीन रवाइयों को देखते हुए तथा विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न किए जाने से नाराज होकर सीएमओ और उनके कर्मचारियों को कड़े शब्द में चेतावनी दी तीन दिन के भीतर ये कर्मचारी को नही लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा नपा प्रशासन के खिलाफ अंसन पर बैठने की बात करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त किया।