फरसगांव जनपद क्षेत्र में मनरेगा योजना के प्रति ग्रामीणों में आ रही है सजगता, फ्लड लाईट लगा कर भोर 3:30 बजे मनरेगा मजदूर करते हैं काम

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । फ्लड लाईट लगा कर क्रिकेट, बैडमिंटन मैच तो बहुत देखा जा सकता है मगर फ्लड लाईट लगाकर मनरेगा कार्य पहली बार नज़र आया। ये नज़ारा हैं जनपद पंचायत फरसगांव के ग्राम पंचायत भूमका में प्रतिदिन देखा जा सकता है। ग्रामीण मजदूर भोर 3.30 बजे से काम पर आ जाते हैं। कार्यस्थल पर उनकी आधारभूत जरूरतों का भी ध्यान रखते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा मनरेगा कार्य स्थल पर लाइट की भी व्यवस्था करवाया गया है। जिससे मजदूरों को काम करने में आसानी हुई। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में ग्रामीण अंचलों में धान कटाई, धान मिजाई जोरों पर है, और ग्रामीण धान को खरीदी केंद्र तक ले जाने में व्यस्त है इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में मजदूर मिलना आसान नहीं। काम में आने वाले मजदूर भोर 3:30 बजे से सुबह 8.00 बजे तक मनरेगा का काम खत्म कर के अपने दैनिक कार्यों में चले जाते। मजदूरों की मानें तो मजदूरी भुगतान एवं अन्य जागरूकता की कमी के लिए कुछ समय पहले इस ग्राम पंचायत में मनरेगा के काम से ग्रामीणों दूर भागते थे मगर ग्राम पंचायत के पदाधिकारीयो के साथ ग्राम पंचायत के जागरूक युवा आशोक चनाप के प्रयास से यह संभव हो पाया है कि ग्रामीणों मनरेगा को अपनी पहली प्राथमिकता देते हुए आर्थिक रूप से मजबूत हो रहें हैं। वित्तिय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत भूमका में 22 वन आधिकार धारी हितग्राहियों को लाभ दिलाने हुए कार्य स्वीकृत करवाया गया है जिसमे 16 भुमि सुधार, 5 डबरी निर्माण एव एक पशु आश्रय निर्माण कार्य प्रगति पर हैं l ग्राम पंचायत में कुल 316 जॉब कॉर्ड धारियों में 256 जॉब कॉर्ड सक्रिय रूप के कार्यरत हैं वर्तमान में ग्राम पंचायत में आज दिनांक तक 7787 मानव दिवस सृजित किया जा चुका है।