पाटन । पाटन विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल बटंग में समस्त ग्रामवासियों एवं शिक्षकों के सहयोग से विद्या की देवी मां सरस्वती के अष्टधातु की मूर्ति की स्थापना विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई साथ ही महाभोग प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व संस्था के प्राचार्य के राजश्री राव नेअपने संबोधन में कहा कि ज्ञान का वरदान देने वाली माता सरस्वती समस्त प्रकार के अज्ञान, अन्धकार का नाश कर देती हैं । उनका बल पाकर उनकी आराधना करने वाले न केवल बुद्धि प्राप्त करते हैं, बल्कि बुद्धि का वर पाकर अपने समस्त कार्य तथा अपनी इच्छाओं की भी पूर्ति कर लेते हैं । वह तो धन, यश, ज्ञान सब कुछ प्रदान करती हैं । विद्यार्थी जीवन में तो शिक्षा के प्रति सार्थक प्रयास व कठोर परिश्रम ही मां सरस्वती की सच्ची आराधना है अतः विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। इस दौरान संकुल केंद्र बटंग में पदोन्नत प्रधान पाठकों का सम्मान किया गया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल व विशिष्ट अतिथि परियोजना अधिकारी अमित घोष ने कहा कि बच्चे हमें एक अच्छे शिक्षक के रूप में हमेशा याद रखें यही हमारी कोशिश होनी चाहिए। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललित सिन्हा, सरपंच मिथिलेश चौबे, पूर्वसरपंच अरविंद चौबे, चमेली ठाकुर, नरेंद्र वर्मा, सरस्वती वर्मा सहित संकुल केंद्र बटंग के सभी शिक्षक उपस्थित थे। संचालन हाई स्कूल बटंग के व्याख्याता अमित कुमार शुक्ला व बबिता देवगड़े ने किया।

- February 16, 2022