शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विनायकपुर में हाई स्कूल का परिणाम 86.21 व हायर सेकेण्डरी का परिणाम 84.62 रहा हैं

संजय साहू

अंडा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेण्डरी परीक्षा और हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विनायकपुर में हाई स्कूल का परिणाम 86.21 व हायर सेकेण्डरी का परिणाम 84.62 रहा हैं। 10 वी मे प्रथम हिमांशु पटेल 92 द्वितीय चंद्रप्रभा बारले 89.7 व तृतीय कौशिता देवांगन 86.8 रहे। 12वी कला मे प्रथम रेशमी ठाकुर 72, द्वितीय तारिणी विश्वकर्मा 64.6 तृतीय अंजलि 63.8 विज्ञान संकाय से प्रथम गौरव साहू 77.40, द्वितीय पायल बारले 74 तृतीय अन्नू देशलहरे व मीरा साहू 66.6 एवं वाणिज्य मे प्रथम अर्चना सपहा 69.40, द्वितीय भावना ठाकुर 64.60 व तृतीय कुस्मिता साहू 63.80 प्राप्त किये।


दसवीं मे 10 बच्चो ने 70% से अधिक प्रतिशत प्राप्त किये वही प्रथम श्रेणी मे 17 द्वितीय श्रेणी मे 7 व तृतीय श्रेणी मे 1 रहे। इसी प्रकार 12 वी मे प्रथम श्रेणी मे 13 व द्वितीय श्रेणी मे 20 बच्चे रहे। शाला के प्राचार्य मंजीत सिंह राजपूत ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनको जीवन मे सही रास्ते पर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद प्रदान किये साथ हि परीक्षा प्रभारी रोहित देशमुख व प्रेमलता योगी देवांगन ने भी बच्चों को बधाई देते हुए उनको निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिये। इस अवसर मे शाला परिवार से संकुल समन्वयक किशोर दिल्लीवर, भातेन्द्र गंगराले,सरस्वती उमरे, देवश्री साहू, शैलेन्द्र साहू, मालती साहू, पूर्णिमा कोशले, उषा ठाकुर, ममता तिवारी,लीना जोशी,मीनाक्षी नेताम, गुलशन चंद्राकर, दीपमाला यादव व तरुण साहू ने 10वी व 12वी के सभी बच्चो हार्दिक बधाई दिये।