पाटन। सरकारी अस्पताल पाटन हमेशा से सुर्खियों में बना हुआ हैं। यहां पर कलेक्टर ने जब दौरा किया तो व्यवस्था में खामियां मिली। स्टाफ भी समय पर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद फटकार भी लगाई है। इसके बाद भी सुधार नहीं आया है। अब ताजा मामला यह है कि यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मरीज के परिजन ने सीजी मितान को भेजा है। इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पेयजल के लिए लगाएं गए वाटर कूलर में पानी ही निकल रहा है। वही बाहर में स्टाफ के लोग अपने कूलर में पानी डालने के लिए पाइप लगाए है। हालांकि कूलर में पानी भरने के बाद इसे बंद किया जाना चाहिए लेकिन पानी व्यर्थ के बह रहा है। इसी तरह मरीजों के जहां एडमिट होते है वहां के कुलर में भी पानी समाप्त हो जाता है तो कोई देखने वाला नहीं रहता।
