पाटन । आज शाला परिसर में 26.02.2022 को दानदाता सम्मान समारोह ग्राम की सरपंच उर्वशी वर्मा तथा शाला की प्रधान पाठक हेमलता सुनहरे टंडन द्वारा संचालित किया गया। जिसमें रोज़ बैंक मैनेजर सरिता सुनहरे द्वारा माध्यमिक शाला को 200 थालिया दान दिया गया उनका सम्मान समारोह बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। समारोह में ग्राम मुखिया उर्वशी वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत बैच लगा कर किया गया। मोमेंटो द्वारा आभार व्यक्त करते हुए इस कार्य की उपलब्धि बताई गई तत्पश्चात शाला की प्रधान पाठक हेमलता सुनहरे टंडन द्वारा साल और श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। बच्चों के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया अंत में इस कार्य का समापन सभी शिक्षकों द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।

- March 2, 2022