जामगांव एम में लोक खेलो का हुआ महामुकाबला, विधायक प्रतिनिधि अनिल चंद्राकर भी हुए शामिल


पाटन।  ग्राम जामगांव (एम ) में प्रदेश सरकार के आव्हान पर राजीव युवा मितान क्लब एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वावधान में लोक खेलों का महामुकाबला छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ हुआ।
आज छत्तीसगढ़ी खेल के अंतर्गत दौड़, फुगड़ी, बांटी, भौरा, गिल्ली डंडा, कबड्डी, लम्बी कूद, रस्सी कसा आदि पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से  स्कुली बच्चे महिला एवं बुजुर्गो ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अनिल चन्द्राकर (विधायक प्रतिनिधि ), सुनीता दीवान (सचिव), रोहित चन्द्राकर (सेक्टर प्रभारी), सुमित चन्द्राकर(अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा), त्रिभुवन देवांगन(शाला अध्यक्ष जामगांव), ईश्वर सिन्हा(कोसाध्क्ष युवा मितान), योगेश चन्द्राकर(सचिव युवा मितान) ,, हसमुख चन्द्राकर , विकेश टंडन ,नयन चन्द्राकर, करन ठाकुर , अजय ठाकुर , प्रिंस चन्द्राकर,रजत देवांगन ,सौम्य चन्द्राकर , अंकुश यदु , मुस्कान चन्द्राकर , कुणाल यदु ,साहिल ठाकुर , हर्ष बंजारे ,चौरा ठाकुर ,अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे ।