मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । नगरी ब्लॉक के दुरस्त आदिवासी अंचल के ग्राम पंचायत करैहा- सारंगपुरी में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए घर – घर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य संयोजक उमेश कुमार साहू ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिए घर-घर में टीका के बचे हुए लोगों को पहला एवं दुसरा डोज लगाया जा रहा है, कोरोना महामारी अभी गया भी नहीं है इससे बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं और भीड़ – भाड़ वाली जगहों पर भी न जाएं व अन्य जानकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही है।
इस अवसर पर नर्स प्रभावती साहू, मितानीन राजेश्वरी ठाकुर, धीरपाल साहू, जुगबाई साहू, इन्द्राणी साहू, कान्ता नेताम, द्वारका नेताम, चन्द्रभान साहू, दिपक मंडावी, ललित कुमार साहू, लोकेश कुमार साहू, बिरेंद्र नेताम, सोनू नेताम, व आदि उपस्थित थे।