खुड़मुड़ा में वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों का किया सम्मान, गॉव का अभिमान है हमारे बुजुर्ग, इनका सम्मान करने हम सबका धर्म भी और कर्तव्य भी है-रामबाई सिन्हा

पाटन। ग्राम खुड़मुड़ा में वृद्धा पेंशन मिलने वाले हितग्राहियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत खुड़मुड़ा के उपसरपंच चिंतामणि सोनकर ने अपने जन्म दिन पर यह आयोजन किया जिसमें 40 से अधिक बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा थी। अध्यक्षता जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति राकेश ठाकुर ने किया। विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता संजय यदु,जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के सचिव ओंकार घिघोरे, कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी डॉ बी आर साहू मौजूद थे। स्वागत भाषण देते हुवे कार्यक्रम के आयोजक उपसरपंच चिंतामणि सोनकर ने कहा कि गाँव के बुजुर्गों हमारा गाव का अभिमान है। बड़े बुजुर्गों के आर्शीवाद से ही आज गाँव का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करके हम खुद अपने आपको सम्मानित कर रहे है। इसके बाद अतिथियों ने साल श्रीफल से जितने भी बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित हो रहे है उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रामबाई सिन्हा ने कहा कि ग्राम के उपसरपंच चिंतामणि सोनकर ने यह बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। गाँव के बुजुर्ग गाव के अभिभावक के समान है। उन सबका सम्मान करना सबका धर्म भी है कर्तव्य भी है। कार्यक्रम को संजय यदु व राकेश ठाकुर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रजनी सोनकर, सरजू यादव, भगतु साहू, धुरसाय जोशी, तारा चतुर्वेदी, भुवन जोशी, पुन्नू लाल लहरी, भगवती निषाद, पोषण निषाद, देवसिंह यादव सहित अन्य मौजूद थे।