कुम्हारी । कुम्हारी संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शाला प्रांगण शासकीय प्राथमिक शाला सुरजीडीह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेनी राम वर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा धमधा, अध्यक्षता मोरध्वज वर्मा , विशिष्ट अथिति नागेश कुमार चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत मुर्रा, अतिथि हेमलाल साहू निर्मोही स्थानीय लोक कलाकार एवं साहित्यकार सुरजीडीह, सोनू साहू उपसरपंच, कार्तिक, सेवानिवृत्त व्याख्याता सुश्री एन. लक्ष्मी, श्रीमती जी. शांति सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं शिक्षक मुरारी लाल साव, बी.एल साहू, डेहर सिंह साहू, सेवानिवृत्त व्याख्याता कन्हैयालाल बंजारे, विष्णु प्रसाद धुरंधर, लेखराम साहू सी ए सी जरवाय के आतिथ्य में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रजज्वलन एवं राजकीय गीत
अरपा पैरी के धार से किया गया । कुम्हारी संकुल शैक्षिक समन्वयक मदन लाल साहू ने बताया कि कुम्हारी संकुल में विगत कई वर्षों से परंपरा रही है कि जो शिक्षक संवर्ग विभाग से सेवानिवृत्त होते है उन्हें उसी दिन उन्हीं के विद्यालय में संकुल स्तरीय सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन संकुल के समस्त शिक्षको के सहयोग से किया जाता है। जिससे उस शिक्षक के रिटायरमेन दिन को यादगार बनाया जा सके । उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नही होता उनका पूरा जीवन प्रेरणादायक होता है उनसे हमेशा जुडे रहने की आवश्यकता है । सरपंच ग्राम पंचायत मुर्रा ने अपने स्कूली जीवन कों याद कर जी चंद्रशेखर कों एक शानदार शिक्षक बताया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमधा बेनी राम वर्मा ने सुंदर विदाई गीत गाकर साथ काम किए दिनों को याद करते हुए जी.चंद्रशेखर को उत्कृष्ट शिक्षक बताया । संकुल समन्वयक मदन लाल साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हमेशा से अनुशासन प्रिय रहे जी. चंद्रशेखर जी शिक्षा विभाग में 36 वर्ष से भी अधिक समय तक सेवा दिए इस दौरान उनका कार्य उत्कृष्ट रहा इसके लिए उन्हें विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रधान पाठक के सम्मान से सम्मानित किया गया था । जी. चंद्रशेखर कों संकुल के सभी शिक्षकों की ओर से स्मृति चिह्न, अभिनंदन पत्र, ट्रैवेल बैग, शॉल, श्रीफल,पेन , डायरी प्रदाय कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित किया । संचालन सुरेखा शर्मा एवं बाल मुकुंद मढ़रिया ने किए ।






स्कूली बच्चों ने दिए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपस्थित सभी ने अपने अपने ढंग से जी चंद्रशेखर के साथ बिताए दिनों को याद किए । शासकीय प्राथमिक शाला सुरजीडीह के स्कूली बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मंत्र मुग्ध किए ।
15 अन्य शिक्षकों का भी किया गया सम्मान
प्रधान पाठक – मीना डी रामटेके , पारसमणि चंद्राकर , प्रणाली उके, मंजू सिंह राजपूत, सरोज भगत , व्याख्याता – असीमा मंडी , आशा सोन पिपरे , प्रीति ध्रुव , मीनल देशमुख , सहायक ग्रेड अभिषेक शर्मा ,सुश्री आर वाहिनी शिक्षक – सरिता जोशी , अश्वनी कुमार प्रधान , सहायक शिक्षक श्रीमती सरस्वती गालव, पुष्पेंद्र कुमार यादवकार्यक्रम में सभी विद्यालयो के प्रधान पाठक खोडस राम परगनिहा, ब्रजेश सिंह, पुरुषोत्तम यदु डोमार सिंह ठाकुर व प्रभारी- दीपमाला शुक्ला ,उत्तरा सिंह राजपूत, बलवंत सिंह कुर्रे , शिक्षक – शिक्षिकाएं स्कूली बच्चे सह काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।