कुम्हारी
कुम्हारी में जय अम्बे दुर्गा उत्सव समिति रामनगर वार्ड 07 कुम्हारी सहित संजय नगर ,महामाया मंदिर, महामाया पारा व अन्य समितियों द्वारा सेवा जसगीत भक्ति भाव के साथ जोत जवारा विसर्जन किया गया भक्त सांग बाणा और गगन चुंबी ध्वज लिए माता रानी के जयकारे के साथ महामाया मंदिर पहुंचे। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ बच्चों ने भी उत्साह बढ़ाया।
