झीठ । ग्राम पंचायत महुदा दुर्ग जिला का प्रथम ऐसा गांव बना जहा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय से लेकर गांव के हर चौक चौराहा सीसी टीवी कैमरा से लैस हुआ।
मनोज कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत महुदा ने बताया कि पहले गांव के मुख्य चौक चौराहो पर ही कैमरा लगाया गया था जिसके चलते मारपीट वे अन्य आपराधिक घटनाओं में कमी आई इसी के चलते निर्णय लिया गया और सभी चौक चौराहो पर सी सी टीवी कैमरा लगाया गया है।

वही ग्राम प्रमुख रामबिसाल साहू सेक्टर प्रभारी युगल किशोर साहू व पारस राम साहू ग्रामीण यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने सरपंच मनोज कुमार साहू के इस कार्य से खुशी जाहिर किया वही गौठान समिति के अध्यक्ष सखा राम साहू व क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वशु हरिवानी व गांव के युवाओं द्वरा सरपंच मनोज कुमार साहू व अन्य सरपंच जो अपने गांव के हर कार्य को लगन से करते है ऐसे राज्य के सभी सरपंचों को चिन्हकित कर के छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मान देने की बात रखी।