महुदा मे शनि देव को सरसो की तेल से किया गया अभिषेक, श्रीं शनि देव की मनाई जयंती


पाटन। ग्राम महुदा में शनि जयंती के अवसर पर शनि मंदिर में पूजा अर्चना की गई। साथ ही सरसो के तेल से श्री शनि देव का अभिषेक किया गया। इसके बाद खीर पुडी की प्रसाद वितरण किया गया। महमाया सेवा समिती द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। रात्रि कालीन रामायण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से अपेक्स बैंक के पूर्व डारेक्टर राकेश ठाकुर , आशु चद्रवंशी , ग्राम पुरोहित गिरधर प्रसाद शर्मा ,नरेंद्र साहू , पुर्व सरपंच कांता पटेल, भागवत पटेल, पोषण सेन, परस राम साहू ,पुर्व सरपंच उफरा घनश्याम चौहान, राधे साहू ,भगवानी साहू ,पवन साहू, इंदरमन साहू, जोहित साहू, दयालु सिंहा ,कांता निर्मलकर , नरसु सेन, नोहर यादव, प्रहलाद चौहान, सुरेश चक्रधारी, नोहर साहू, गीतालाल साहू एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थित रहे।