नगपुरा और बोरई में 4करोड़ 67लाख 75 हज़ार की लागत से जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग निर्माण कार्य होगा शिलान्यास।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ताम्रध्वज साहू होंगे शामिल।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग दुर्ग कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग ग्राम नगपुरा एवं बोरई में जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग निर्माण कार्य का लागत राशि नगपुरा 272.90 लाख , बोरई में 184.75 लाख की राशि से भूमिपुजन का कार्यक्रम ग्राम नगपुरा में दिनांक ,28 फरवरी समय दोपहर 12 बजे रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू होगें। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव,विशेष अतिथि अध्यक्ष केशशिल्प कल्याण बोर्ड नंदकुमार सेन, अध्यक्ष माटी कला बोर्ड बालम चक्रधारी, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेंद्र साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख,सभापति जिला पंचायत योगिता चंद्राकार, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य सरस्वती सेन,जनपद सदस्य भाना बाई ठाकुर, सरपंच नगपुरा भूपेंद्र रिगरी,सरपंच बोरई पदमा बाई साहू ,सरपंच पोटिया उत्तम साहू सहित ग्रामवासी मौजूद रहेंगे।