पाटन। बोल बम काँवर यात्रा महोत्सव समिति पाटन विधानसभा एवं समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा के तत्वाधान मे प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी सावन के पवित्र मास मे विशाल काँवर यात्रा महोत्सव का आयोजन किया है। जिसके तहत संयोजक जितेन्द्र वर्मा द्वारा भगवान शिव की महाप्रसादी बनाने के लिए “एक मुट्ठी दान शिव जी के नाम” संकल्प के तहत विधानसभा के प्रत्येक नागरिक को के घरों से एक मुट्ठी अन्न दान की अपिल कर जनसहयोग करने का आग्रह किया गया।
समिति द्वारा विशाल काँवर यात्रा महोत्सव 12 अगस्त, दिन -सोमवार को होना है, जिसमे यात्रा सुबह 08 बजे से ओग्गर तालाब मे भगवान शिव का पुजन अर्चना कर 09 बजे बोल बम के हजारों श्रद्धालुओं जल काँवर यात्रा के लिए टोलाघाट को प्रस्थान करेंगे। जिसमे टोलाघाट मे 201 गाँव से लाए हुए जलों से भगवान शिव का जलाअभिषेक होगा।

इस अवसर पर-अभिषेक सेन,महेश साहू, धैर्य साहू, ओमप्रकाश साहू, उमेश यादव,दुष्यंत साहू, साहिल ठाकुर, रुपेन्द्र यादव,टोमुकुमार, भगवान सिंह साहू,त्रिभुवन अटल, डोमार सिंह साहू, भीषमकुमार साहू,गजेन्द्र साहू, राजेश साहू, सतिश साहू, रिन्कु साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
