एक तरफा प्रेम में युवती को मारा चाकू और खुद तालाब में कूदा, इलाज के दौरान युवती की मौत

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी को घटना से एक युवती की मौत हो गई ।सोमवार को मरीन ड्राइव के सामने मोमोज मैजिक नमक रेस्टोरेंट मैं काम करने वाली पीड़िता को इसी संस्थान में पूर्व में काम करने पूर्व परिचित लोकेश्वर तारक के द्वारा प्रेम प्रसंग के कारण सोमवार को करीबन 15.45 बजे गले में धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई । युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई ।

वही युवती को चाकू मारने के बाद अपने हाथ को भी उसी धारदार हथियार से स्वयं काट लिया और तेलीबांधा तालाब में कूद गया जिसे थाना स्टाफ ,आसपास के नागरिक ब एसडीआरएफ की टीम द्वारा बोट से रेस्क्यू किया गया है ।