अंडा।श्रद्धा विश्वास से परमात्मा की भक्ति प्राप्त की जा सकती है राष्ट्रीय संत राजेंद्र जी महाराज के द्वारा ओटेबंद बगीची श्री विष्णु धाम मंदिर में दिव्य भागवत कथा प्रवाहित की जा रही है प्रहलाद चरित्र में पूज्य महाराज जी ने कहा कि विश्वास हो तो प्रह्लाद जैसे जिसको खंभे मैं भी दर्शन प्राप्त हुआ विश्वास से बंद करके और कुछ नहीं है इसलिए प्रभु को खंबे को फाड़ करके नरसिंह अवतार लेना पड़ा और भक्त प्रहलाद की रक्षा की सारे वरदान प्राप्त करने के बाद हिरण कश्यप को मारने के लिए प्रभु ने अधिक मास मलमास बनाया जो की बहुत ही पवित्र महीना कहा जाता है इसमें किया हुआ सत्कर्म यज्ञ कथा पूजन पाठ जीवन में अनंत फल की प्राप्ति कराता है ।

जब भगवान नरसिंह जी ने हिरण कश्यप को मार दिया क्रोध अवतार को देखकर के सारे देवता और मां लक्ष्मी कांपने लग गई तब भक्त प्रहलाद सामने गए प्रहलाद जी को गोद में बिठाया भगवान भोले की मां को प्रदान किया चाहिए तब भक्त प्रहलाद ने एक ही बात कही प्रभु हमारे पिता के मुक्ति हो जाए जिसको भगवान ने अपने हाथों से मुक्त किया हो उसकी तो मुक्ति सुनिश्चित है बामन भगवान की कथा को श्रवण कराते हुए कहा कि राजा बलि के यज्ञ में ब्राह्मण का रूप रखकर के बावन जी महाराज का पधार ना राजा बलि के प्रसन्न हो गए राजा बलि ने बावन भगवान से कहा कि मां को क्या चाहिए आपको बामन भगवान ने कहा कि तीन पेग पृथ्वी की याचना की राजा बलि ने देने के लिए संकल्प किया ब्राह्मण के दिया हुआ वचन कभी खाली नहीं जाना चाहिए आज विराट रूप रखकर के बावन भगवान ने राजा बलि के संपूर्ण राज्य को 2 पद में ही नाप लिया तीसरा पग अपने सिर पर रखवा करके अपने संकल्प को पूर्ण किया कलिकाल में जो भक्त तुलसी का पूजन करता है संत ब्राह्मणों की सेवा करता है जीवन में सत्संग करता है अनाथालय में जाकर सेवा करता है गौ सेवा करता है उसकी परमात्मा सदैव रक्षा करते हैं आज के कथा में विशाल जनसमूह ने कथा का आनंद प्राप्त किया आचार्य जयप्रकाश शास्त्री जी ने भागवत जी का पूजन संपन्न कराया कल के कथा में भगवान श्रीराम का पावन चरित्र की कथा एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा अधिक से अधिक संख्या में लोग कथा का लाभ प्राप्त करें।

भागवत कथा के पुरोहित में बैठे शेरसिंह देशमुख, केजिया बाई देशमुख , मंदिर के अध्यक्ष बाबूलाल चंद्राकर, उपाध्यक्ष बिरेन्द्र दिल्लीवार, सदस्य लवकुश चंद्राकर, बब्ला चंद्राकर,पुरूषोत्तम चन्द्राकर, भगवान सिंह चंद्राकर, रोहित चंद्राकर ने बताया कि आज 28 फरवरी मंगलवार – श्री कृष्ण जन्म कथा, श्री कृष्ण लीला माखन चोरी लीला, श्री कृष्ण उद्धव संवाद 1 मार्च बुधवार कंसवध रुखमणी विवाह 12 मार्च गुरुवार 3 मार्च शुक्रवार – सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष 4 मार्च शनिवार तुलसी वर्षा, गीता प्रवच, पूर्णाहु किया जायेगा।

प्रति दिन रात्रिकालीन 8:00 बजे से श्री बजरंग मानस रामलीला मंडली निपानी तह.व जिला बालोद द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जा रहा हैं। और इस 11 दिन के महायज्ञ मेला में गुण्डरदेही थाना का विशेष सहयोग मिल रहा हैं।