पंडरिया।ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापपुर मे गुरुवार को सतनाम सांस्कृतिक मंच निर्माण का भूमिपूजन छत्तीसगढ़ राज्य पिछडा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी एवँ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य दिनेश कोसरिया, उपस्थित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्राम के सम्मानित वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत प्रतापपुर के आश्रित ग्राम लालपुर में नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।विकास कार्यों की सौगात पाकर सम्बन्धित जनो में काफ़ी उत्साहित रहें। मुख्य अतिथि महेश चन्द्रवँशी ने विधिवत भूमिपूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न कर ग्रामणो को संबोधित किया ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की विकास के प्रति समर्पण एवं भुपेश बघेल के जनकल्याण योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है।उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार किसान,मजदूर व महिलाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है।इस वर्ष के बजट में भी इस वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने इस विकास कार्यों की निर्माण के लिए महेश चन्द्रवँशी का आभार जताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश चन्द्रवँशी के साथ अध्यक्षता अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य माननीय दिनेश कोसरिया,विशिष्ट अतिथि उत्तरा दिवाकर(ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस), राजू चंद्रवशी(जनपद सदस्य), शांति रामकुमार बंजारे (जनपद सदस्य),श्रीमान जलेश्वर भारतद्वाज (वरिष्ठ नेता),विकास भारतद्वाज(युवा नेता), माननीय गोरे चंद्राकर (वरिष्ठ कांग्रेसी) , उतरा चंद्राकर ,ग्रामपंचायत प्रतापपुर सरपंच कुमारी बाई यादव , रामकुमार ठाकुर (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष),गौतम शर्मा (प्रवक्ता),शिव गुप्ता,प्रकाश चन्द्रवँशी(युवा कांग्रेस),पंच ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।