प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला पाटला में शिक्षकों ने छात्रों के संग मिलकर मनाया संविधान दिवस

आशीष दास

कोंडागांव/फरसगांव । संविधान दिवस के अवसर पर विकासखंड फरसगांव के संकुल केंद्र चिचाड़ी के अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला पाटला में शिक्षकों ने छात्रों के संग मिलकर संविधान की प्रस्तावना का वाचन और बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर काे नमन कर संविधान दिवस मनाया गया।

इस दौरान संकुल समन्वयक महेंद्र सोना ने छात्रों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कर संविधान की रक्षा व पालन करने की शपथ दिलाई।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान अध्यापक बीएन जैन, रीता सरकार, मुरली मनोहर वर्मा, तेजराम सोरी सहित स्कूल के कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।