पाटन। बुधवार को एसडीएम कोर्ट पाटन में पेशी पर आए पूर्व सरपंच ग्राम तुलसी रामचन्द निषाद ने ग्रामीण आवेदकों के सामने ही शोर-शराबा शुरू कर दिया। एसडीएम विपुल कुमार गुप्ता के द्वारा उन्हें दो बार समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने तेज ऊंची आवाज में शोर-शराबा शुरू करना बंद नहीं किया। इससे कोर्ट का कार्य प्रभावित हुआ। कोर्ट के कार्य में बाधा डालने का प्रयास करने की शिकायत एसडीएम पाटन के द्वारा थाना पाटन में की गई। इसके बाद थाना पाटन ने उक्त पूर्व सरपंच रामचंद निषाद को धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

- October 12, 2022