रुपए के अभाव में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के खिलाड़ी का रुक जाएगा इलाज, 60 हजार का बिल भरने रुपए के लिए भटक रहे परिजन

जशपुर। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के जोन स्तरीय स्पर्धा में घायल ग्राम पंचायत सुंदरू जामपानी समारू राम का इलाज पैसों के अभाव के कारण रुक गया है। परिजनों के पास अस्पताल का 60 हजार बिल भरने के लिए रुपए नहीं है। कबड्डी खिलाड़ी समारू की तबीयत में सुधार नहीं है, अभी भी वह अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। परिजन रुपयों के इंतजाम में जुटे हुए हैं, लेकिन उन्हें अबतक वे रुपए नहीं जुटा सके हैं। समारू को कबड्डी खेलते वक्त चोट आई थी। 15 दिन पहले कबड्डी खेलते वक्त समारू राम की गले की हड्डी में चोट आई थी। समारू बेहोश हो गया था।

उसे उपचार के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तपकरा ले जाया गया था, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रशासनिक मदद से तपकरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ के जिंदल फोर्टीज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन को बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए थे।

प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उसके गर्दन के नीचे का हिस्सा डिसेक्टिव हो गया है जिसके चलते उसके गर्दन के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा है। साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही है। समारू राम की तबीयत में अबतक कोई सुधार नहीं आया है। वह अभी भी आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। अस्पताल में अब उसके साथ उसके बूढ़े पिता, पत्नी है। इस संबंध में बात करने जब कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

पीड़ित की पत्नी का आयुष्मान कार्ड है, उसी से उपचार होना है। उपचार के लिए अलग से ऐसा कोई फंड विभाग के पास नहीं है। ना ही छग ओलंपिक में ऐसा कोई गाइडलाइन है कि यदि कोई खिलाड़ी घायल हो तो उसका उपचार किसी मद से कराया जाए।

धनेष टेंगवार, सीईओ, फरसाबहार