पंडरिया।पंडरिया विधान सभा मे मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा करोड़ों की सौगात दी गई है।इस बजट में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र को प्रशासनिक इकाई , स्वास्थ्य, विकास व निर्माण कार्यों हेतु करोड़ों का प्रावधान किया है। बजट में वर्षों से लंबित क्षेत्रीय मांगो सहित मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं। विधायक ममता मनोज चंद्राकर के प्रयासों को इस बजट में बड़ी सफलता मिली है।

सड़क निर्माण कार्यों की बहुतायत में स्वीकृति मिली है। विधायक की ओर से की गई अनुशंसा पर शिक्षा, पुल-पुलिया, सड़क निर्माण एवं उन्नयन सहित सिंचाई व्यवस्था को भी मजबूत बनाने के लिए करोड़ों का प्रावधान किया गया है।बजट में पंडरिया विधानसभा के लिए प्राप्त स्वीकृति में विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम अचानकपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा हाई स्कूल भवन निर्माण के लिए (75.23 लाख), ग्राम झलमला से घोरेवारा के मध्य सकरी नदी में पुलिया निर्माण (300.00 लाख), पंडरिया के हरीनाला में पुलिया निर्माण (110.00 लाख), ग्राम रहमानकापा – बदौरा – कोदवागोडान के मध्य आगर नदी में पुलिया निर्माण (250.00 लाख), ग्राम बिटकुलीकला से बिटकुलीखुर्द के मध्य सकरी नदी में पुलिया निर्माण(250.00), ग्राम बाटीपथरा से कुई के मध्य हाफ नदी में पुलिया निर्माण (945.00लाख), ग्राम अमेरा से सिली के मध्य नीरा नदी में पुलिया निर्माण (478.96 लाख ), ग्राम डोंगरियाकला से खरहट्टा के मध्य फोक नदी में पुलिया निर्माण (495.00 लाख), कवर्धा – रबेली- प्रतापपुर मार्ग 20.00 किलोमीटर का सड़क उन्नयन (180.00) लाख, फास्टरपुर- कुंडा- मोहगांव – पांडातराई मार्ग 21.00 किलोमीटर का सड़क उन्नयन ( 180.00 लाख), उमराव नगर से गोरखपुर मार्ग पुल- पुलिया सड़क निर्माण कार्य 3.00 किलोमीटर(450.00लाख), ग्राम कुआं से कोयलारी मार्ग पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य 3.00 किलोमीटर (270.00 लाख+10लाख), ग्राम नवागांव (को.) से गोपालभावना मार्ग 3.00 किलोमीटर निर्माण (360.00 लाख + 10.00 लाख), ग्राम पटुवा धौराबंद मार्ग 2.00 किलोमीटर सड़क निर्माण (377.20 लाख + 10.00 लाख), धौराबंद से बंशापुर होते हुए प्राणकापा 3.00 किलोमीटर सड़क निर्माण (350.00 लाख ), ग्राम दामापुर- बजेरहा- भरेवापारा होते हुए करपीगोडान तक 7.00 किलोमीटर तक सड़क निर्माण (500.00 लाख), ग्राम धौराबंद से कृतबांधा मार्ग 7.00 किलोमीटर सड़क निर्माण(506.10लाख +100.00लाख), ग्राम बिरनपुर से इंदौरी मार्ग 3.00 किलोमीटर सड़क निर्माण (461.95 लाख + 250.00 लाख), ग्राम गौरमाटी से ऊरैया मार्ग 1.50 किलोमीटर सड़क निर्माण ( 402.91 लाख +150.00 लाख), ग्राम मोहगांव(बोड़ला) से प्रतापपुर मार्ग सड़क उन्नयन(864.55 लाख+160.00 लाख), अपर आगर व्यपवर्तन (20.00लाख), दमगढ़ व्यपवर्तन(30.00लाख), रेंगाबोड (कुंडा), व्यपवर्तन (20.00 लाख), थुवाकुबा जलाशय (40.00लाख), जल्हा नाला जलाशय (60.00 लाख), घोघरा व्यपवर्तन (60.00लाख), कपाट नाला व्यपवर्तन (60.00लाख), सूतियापाट व्यपवर्तन(120), कर्रानाला व्यपवर्तन (235.00लाख), हाफनदी व्यपवर्तन रमताला जलाशय (1750.00 लाख), चियाडांड जलाशय (किलकिला) (350.00 लाख), अमनिया जलाशय (किलकिला) (700.00 लाख), बकेला के पास हाफनदी में जीर्णोद्धार (1500.00लाख), पुटपुटा नहर व्यपवर्तन (6.00 लाख), कामठी जलाशय (6.00 लाख), बानो- कुआं एनीकट (500.00 लाख), हेम्प व्यपवर्तन व नहर लाइनिंग (1408.00 लाख), फोक व्यपवर्तन व नहर लाइनिंग (2000.00लाख), महली जलाशय (492.00), लाख) घठोला जलाशय(495.00 लाख), अमनिया व्यपवर्तन व नहर लाइनिंग (300.00लाख), हाफनदी में ताई तिरनी व्यपवर्तन (1000.00 लाख) की स्वीकृति मिली है।