जिपं सभापति दुर्गा कमलेश नेताम के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत कुम्हली में लाखों के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण-भूमिपूजन

पाटन । ग्राम पंचायत कुम्हली में लगभग 20 लाख के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। जिसमे कला मंच सह कमरा निर्माण 6.50 लाख,शमशान घाट में प्रतिक्षालय निर्माण 4.79 लाख,सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख शामिल है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ( मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन) अध्यक्षता- आशीष वर्मा जी( ओ.एस. डी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़)विशिष्ट अतिथि – दुर्गा कमलेश नेताम( सभापति जिला पंचायत दुर्ग), कविता टिकेंद्र साहू (सदस्य जनपद पंचायत पाटन) राजेश ठाकुर (ब्लॉक अध्यक्ष जमगांव आर) उमाकांत चंद्राकर ( उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी) रुपेंद्र शुक्ला( महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी) चतुर साहू जी (सेक्टर प्रभारी) डोमार सिंह साहू (सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हली), उपसरपंच,समस्त पंचगण एवम् समस्त ग्रामवासी कुम्हली के आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में देव निषाद ( सदस्य मछुआ बोर्ड),दुर्योधन चंद्राकर जी (अध्यक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कुम्हली),खिलावन सिंह साहू पूर्व सरपंच कुम्हली,ईश्वर साहू ,हरिश्चंद यादव पंच, लक्ष्मीनारायण पंच, विजय साहू (कोषाध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब कुम्हली) नेमीचंद यादव (अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब कुम्हली) एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता ,सहयिका,एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।