पाटन। आजादी @ 75 सर्वेक्षण लक्ष्य गारबेज फ्री सिटी के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण आवार्ड में नगर पंचायत पाटन को महामहिम राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिला है। आज दिल्ली में नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय,नोडल अधिकारी थानेश्वर वर्मा ने इनाम प्राप्त किया। इस सम्मान से नगर में खुशी की लहर है। स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ का परचम दुर्ग जिले के पाटन को देश में दूसरा स्थान, एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में पाटन दूसरे नंबर पर, ईस्ट जोन में पाटन पहले नंबर पर है।

- October 1, 2022
स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ का परचम, दुर्ग जिले के पाटन को देश में दूसरा स्थान, एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में पाटन दूसरे नंबर पर, ईस्ट जोन में पाटन पहले नंबर पर, दिल्ली में राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
- by Balram Yadu