आशीष दास
कोंडागांव/बड़ेडोंगर । डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कुल बडेडोगर के छात्र-छात्राओं ने नकटी सेमरा जगदलपुर में दिनांक 11 से 12 अक्टूबर को दो दिवसीय “क्लस्टर लेवल नेशनल स्पोर्ट मीट” का स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनीय स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए। खेल का शुभारंभ बस्तर कलक्टर चंदन कुमार और डीएव्ही स्कुल बडेडोगर के प्राचार्य एनएन रॉय के द्वारा किया गया। खेल में 15 स्कूलों से लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें डीएव्ही स्कूल बडडोगर के बच्चो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खो-खो खेल में बालक एवं बालिकाओं दोनों टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया, साथ ही रिलेरेस बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और 100 मी दौड में प्रतिमा ने सिल्वर मेडल जीती। 200 मी. दौड़ में भवानी ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया, 400 मी. दौड़ में गिनेश्वरी वैध ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, 1500 मी. दौड में यामिनी नाग ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया, तथा तवा फेंक में भवानी ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया। डीएव्ही स्कुल क्लस्टर लेवल नेशनल स्पोर्ट मीट का दो दिवसीय खेल बुधवार को सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव रेखचंद्र जैन, डीएव्ही स्कूल के प्रचार्य एनएन रॉय, मैनेजर चेतना शर्मा तथा इनके साथ सभी डीएव्ही स्कुल के प्रचार्य उपस्थित थे। विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया। संस्था के बच्चों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य एनएन रॉय, लिकेश्वर साहू, लीला शिवाने, यादराम साहू, तुलेश कुमार ठाकुर, मोहन सोरी, मीनाक्षी साहू, वेगेश्वरी साहू सुनीति, मंजू देवागन एवं समस्त स्टॉफ ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
