अधोसंरचना मद में निर्धारित सिर्फ 3 करोड़ तक का प्रस्ताव भेजने का हुआ निर्णय
पंडरिया। नगर पालिका पंडरिया के सभाकक्ष में शुक्रवार को नगरपालिका में परिषद सम्मेलन का आयोजन हुआ।जिसमे नगर के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक , विभिन्न समाजों के समाज प्रमुख तथा पत्रकार गण उपस्थित रहे। परिषद के सामान्य सभा बैठक में अधोसंरचना मद 2024 – 25 के लिए शासन को 3 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजने के विषय पर अध्यक्ष एवं पार्षदों के मध्य चर्चा हुई।

जिसमे नगर के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यक्ष सहित 10 पार्षदो ने हस्ताक्षर कर लगभग 2 करोड़ 16 लाख 33 हजार रुपये के 16 कामो सहित 83 लाख 67 हजार रुपये के वार्ड क्रमांक 3 , 4 ,6 , 10 ,13 एवं नगर में जुड़े तीन नए वार्डो में आवश्यकतानुसार विकास कार्य कराने के प्रस्ताव की सूची परिषद बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा।
परिषद बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष द्वारा सौपे पत्र अनुसार 16 कामो को पास कर विधिवत प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया तथा उसके साथ ही विधायक एवं सांसद द्वारा शहर विकास के लिए लिखे गए विकास कार्यो को इसमें जोड़कर अधोसंरचना मद 2024 – 25 के लिए सिर्फ 3 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
मिली जनाकारी के अनुसार राजिन गायकवाड़ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पंडरिया ने अपने सहित 10 पार्षदो के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र अधोसंरचना मद के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी पंडरिया को परिषद बैठक के दौरान दिया। जिसमें वार्ड क्रमांक 11 में पाढ़ी रोड मोड़ पर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना राशि 15.76 लाख रुपये ,वार्ड क्रमांक 7 में गांधी चौक पर राष्ट्रध्वज स्थापना राशि 19.95 लाख रुपये, वार्ड 11 में तहसील कार्यालय के पास महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना 18.75 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 07 में सोनपुरी चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापना 9 लाख रुपये , वार्ड क्रमांक 7 में आत्मानन्द स्कूल में खेलमैदान पर फ्लड लाइट व पोल लाइट 19.50 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 1 में जयस्तम्भ पर सीसी रोड निर्माण 7 लाख रुपये व वार्ड 1 के मुक्तिधाम पर सीसी रोड निर्माण 8 लाख रुपये, वार्ड 2 में प्राथमिक शाला से नहर तक सीसी रोड निर्माण 12 लाख रुपये वार्ड क्रमांक 5 में भेसराम के घर से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण 15 लाख रुपये , वार्ड 8 मे घोघरा पारा में सर्व मांगलिक भवन 19.50 लाख रुपये , वार्ड 9 में सर्व मांगलिक भवन पटवारी कार्यालय के पास 10 लाख रुपये , वार्ड 11 में सर्व मांगलिक भवन बैरागपारा स्कूल के पीछे 19.50 लाख रुपये , वार्ड क्रमांक 12 में सर्व मांगलिक भवन, ढेलवाबन्द के पास 10 लाख रुपये , वार्ड 13 में सर्व मांगलिक महामाया भवन आदिवासी नवापारा पारा में 5.64 लाख रुपये व वार्ड 13 में धनपत सतनामी के घर से मोहित साहू के घर तक सीसी रोड 10 लाख रुपये तथा वार्ड 15 में सर्व समाज सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 16 . 53 लाख रुपये के साथ पंडरिया के वार्ड क्रमांक 3,, 4 ,6 ,10 ,13 एवं तीनो नए जुड़े वार्डो में आवश्यकतानुसार 83 .87 लाख रुपये के विकास कार्य कराए जाने का उल्लेख है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व में नगर सौंदर्यीकरण , डॉ भीमराव अंबेडकर , महाराणा प्रताप एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापना , आत्मानन्द विद्यालय में खेल मैदान विकसित करने के लिए फ्लड लाइट-पोल लाइट ,राष्ट्र ध्वज स्थापना , वार्ड 15 के सामुदायिक भवन पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण , ब्राम्हण समाज भवन , आदिवासी समाज भवन के लिए अधोसंरचना मद में राशि स्वीकृत हुई थी।
जिसका टेंडर भी लग गया था,जो कि सरकार बदलने पर शासन द्वारा निरस्त कर दिया गया था। जिसकी स्वीकृति के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राजिन गायकवाड़ एवं पार्षद गण सतत प्रयत्नशील रहे,परन्तु स्वीकृति प्राप्त नही हो पाई थी। जिसके कारण जन मानस के मंशानुसार उक्त कार्यो को पुनः स्वीकृति हेतु परिषद बैठक में अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित किया गया।जिसे चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से परिषद द्वारा पास कर विधिवत प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।