पाटन।दक्षिण पाटन के अंतिम छोर में बसे किकिरमेटा में कुछ लोगो द्वारा रात के अंधेरे में रेत नदी से चोरी कर डंप करने का मामला प्रकाश में आया है ।
आपको बता दे रात के अंधेरे में रेत चोरी कर लाया जाता है ।
और सार्वजनिक स्थानों में रेत डंप कर रखा गया है
रेत माफियों पर विभाग के कर्मचारी मेहरबान नजर आ रहे है तभी तो दिनदाहाड़े शासन को चुना लगा रहे है
वही नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह को सूचना मिलते ही एरिया के पटवारी को इस संबंध में प्रतिवेदन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया और कहा की नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।

- May 22, 2024