रानीतराई । पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रानीतराई में अचानक छत का प्लास्टर गिर गया जिससे बैंक में लेनदेन के काम से गए दो व्यक्तियों को चोटें आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कौही के 60 वर्षीय बुजुर्ग मंगलू राम साहू अपने कुछ बैंक के काम से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रानीतराई आया था तभी अचानक बैंक के छत का प्लास्टर गिर गया जिससे नीचे खड़े बुजुर्ग और एक अन्य युवक को मामूली चोटें आईं हैं। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन प्रशासन को इस घटना से कही न कही सबक लेना चाहिए और भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए जल्द ही उचित कदम उठाने चाहिए।
