उद्यमिता जागरूकता शिविर में युवाओं को मिला रोजगार स्थापना के गुर

आशीष दास

कोण्डागांव । जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कोण्डागांव के तत्वावधान में गत दिवस स्थानीय पॉलेटेक्नीक संस्थान में उद्यमिता जागरूकता शिविर संपन्न हुई। जिसमें केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योगजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैण्ड-अप योजना, स्टार्ट-अप योजना, प्रधामंत्री मुद्रा योजना सहित राज्य प्रायोजित मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजनान्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार स्थापना संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एके टोप्पो ने युवाओं को उक्त योजनाओं से सहायता प्राप्त कर उद्यम, सेवा क्षेत्र एवं व्यवसाय क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाओं के बारे में अवगत कराते हुए आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रात्साहित किया। उन्होने राज्य शासन की औद्योगिक नीति 2019-24 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, पॉलेटेक्नीक संस्था के विभागाध्यक्ष एस एल वर्मा सहित बैंकर्स द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापना संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उक्त मौके पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधंक कुसुमलता नेताम एवं सहायक प्रबंधक नग्रता एल्मा ने स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण-अनुदान की सुलभता संबंधी प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराया। वहीं सफल उद्यमी कुमारी पुष्पलता नेताम ने अपने उद्यम स्थापना के अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर पॉलेटेक्नीक संस्था तथा शासकीय गुण्डाधुर कॉलेज के युवांओं सहित ग्रामीण युवक-युवतियां मौजूद थे।