आशीष दास
कोंडागांव । विकासखंड फरसगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत गट्टी पलना में युवा इंडियन ग्रुप क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सरपंच अनिता मरकाम के मुख्य आतिथ्य में सोनसाय नेताम, बाल सिंह नेताम, रोहित कुलदीप, दलसाय नेताम सहित गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।प्रतियोगिता में फाइनल मैच पासंगी टीम व मोहलई की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पासंगी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 129 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए मोहलई की टीम ने 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गए इसी तरह पासंगी की टीम 46 रन से जीत हासिल की। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पासंगी टीम को प्रथम पुरस्कार 25,000 रूपए नगद और ट्रॉफी एवं मोहलई की टीम को द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपए नकद और ट्राफी समिति की ओर से मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। मैन आप द मैच अनिल सलाम को ट्रॉफी एवं मैन ऑफ द सीरीज दीपक प्रधान को ट्रॉफी प्रदान किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने लैखनसिह नेताम, बालसिंह नेताम, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनहर मरकाम, मनहर मरकाम, सुरज नेताम, प्रदीप नेताम, बलिचंद नेताम, किरण देव नेताम सहित गांव के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
