कुम्हारी नगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक में सड़क नाली बिजली सहित 12 से अधिक विकास कार्यों पर किया गया विचार

राकेश सोनकर

कुम्हारी । नगर पालिका परिषद कुम्हारी की सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर की अध्यक्षता में दिनांक 26 अक्टूबर दिन मंगलवार को निम्नलिखित विषयों पर सभा कक्ष में आहुत की गई। जिसमें पालिका क्षेत्र अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं से लेकर सड़क नाली बिजली स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बारी बारी से चर्चा की गई। बैठक में ऐसे 12 से भी अधिक विकास कार्यों पर समीक्षा कर लागत व दर पर विचार विमर्श किया गया।

यही नही नए विकास कार्यों को भी शामिल कर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी निर्धारित की गई। जिसमें सर्वप्रथम 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत ठोस अपशिष्ट कार्य हेतु कम्पोस्टिंग मशीन क्रय किये जाने बाबत 55 लाख लागत पर विचार किया गया। वहीं जिम स्थापना कार्य हेतु दर पर निर्णय किया गया। साथ ही टोल प्लाजा से ऑक्सीजन कंपनी तक आरसीसी नाली निर्माण,व सतनाम भवन के पास सामुदायिक भवन निर्माण, अंग्रेजी माध्यम स्कूल जंजगिरी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वार्ड 14 में सीवर लाइन कार्य, जीईरोड टोल प्लाजा स्थित दुकानो का जीर्णोद्धार कार्य सामिल कर उनकी दर व स्वीकृति बाबत विचार निर्णय लिया गया। वहीं नगर में प्रकाश की उच्चतम व्यवस्था हेतु विधुतीकरण ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य को प्रमुखता से सामिल किया गया, महामाया मंदिर परिसर में भवन निर्माण कार्य हेतु समय वृद्धि एवं अतिरिक्त व्यय पर भी विचार किया गया। बैठक में नगर पालिका परिषद के नवीन कार्यालय भवन में भूतल पार्किंग को निकाय राजस्व आय में वृद्धि किये जाने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंक संस्थाओं को किराए पर दिए जाने बाबत विचार एवं निर्णय किया भी लिया गया। वहीं आई.डी.एस.एम.टी. योजना अंतर्गत टोल प्लाजा स्थित व्यवसायिक परिसर में दुकान क्रमांक 8, 1, 13, 16, 19, 20, 22, 28, 32, 38, को निरस्त किये जाने बाबत विचार एवं निर्णय सामिल है। बैठक में पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर उपाध्यक्ष के रवि कुमार पालिका मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा पार्षद मनहरण यादव, थानेश पटेल, प्रमोद सिंग राजपूत, ओमनारायण वर्मा, प्रमोद चंद्राकर, यूजेन्द्र साहू, नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू, राकेश कुर्रे, महेश सोनकर, सुधाकर त्रिपाठी, विनोद बंजारे, ओमकार मारकंडे, जानकी ध्रुव, नीतू रावते, ललिता ध्रुव, लता खैरवार, शांति टंडन, सती यादव, कुमारी निषाद, एल्डरमैन पवन अग्रवाल, विष्णु देवांगन, उत्तम पटेला, ललित राजपूत, अशोक साहू, सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा, उपस्थित हुए।