जशपुर।पथलगांव के झिमकी ग्राम पंचायत में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राष्ट्रपति के दत्त पुत्र कहे जाने वाले कोरवा परिवारों के लिए कई हितकारी, लाभकारी विकास की योजनाएं चलाई जा रही है ,वही बात सामने आ रही है कि कई कोरवा परिवारों को शासन द्वारा वितरण की जाने वाली राशन नहीं मिलने के कारण उन्हें भूखा सोना पड़ा है, बात यहीं खत्म नहीं होती स्थिति यह भी देखने को मिल रही है कि गरीब हितग्राही महिला से राशन के बदले पीडीएस दुकान संचालक द्वारा ₹500 की मांग की गई है।
गरीब महिला रोती बिलखती राशन की मांग करती रही। हितग्राहियों ने बताया कि दुकान संचालक द्वारा सही राशन वितरण नहीं किया जाता है 35 किलो राशन के बदले कभी 20 किलो तो कभी 10 किलो राशन दिया जाता है ।निशक्तजनों का जिनका लालन पालन करने वाला कोई नहीं है उसका राशन लंबे समय से नहीं मिला है ।राशन वितरण राशन दुकान संचालक की मनमानी जोरों पर है गरीबी हितग्राहियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
