पाटन । प्रदेश में मुख्यमंत्री के द्वारा कर्मचारियों के हित में आज बजट में पुरानी पेंशन योजना घोषणा के उपरांत भिलाई के बिजली कर्मचारियों ने होली और दीवाली का त्योहार एक साथ मनाया । मुख्यमंत्री के घोषणा के उपरांत ही कर्मियों ने बाजे गाजे पटाखों और गुलाल के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और मुखमंत्री का आभार प्रकट किया।
जनता यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष यतीश वर्मा ने बताया कि आज का दिन कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक दिन है पुरानी पेंशन योजना बहाल होने से सभी कर्मचारी और उनका परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित हो गए है। वर्मा ने बताया कि भिलाई 3 बिजली कॉलोनी में स्थित सभी कार्यालय में जाकर सभी कर्मचारियों को बधाई शुभकामनाए दी। कर्मियों में एस टी एम संभाग से त्रिलोचन यादव, सुरेश सिन्हा ,सतीश वर्मा,राहुल देवांगन ,श्रीनिवास, ई एच टी संभाग से वेणुगोपाल एवम साथी , एम टी से कमल वर्मा और साथी , सेंट्रल लैब से घनाराम वर्मा जी ने सबका स्वागत किया ,वर्क शॉप से अंकित गोस्वामी और उनके साथी ,220 के वी सबस्टेशन के सभी कर्मचारी साथ रहे।
