राकेश सोनकर । कुम्हारी
वार्ड 3 कुम्हारी स्थित मांगलिक भवन सभागार में रविवार को कुम्हारी प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अधिकतम अंचल के पत्रकारों के साथ शहरी पत्रकारों की उपस्थिति रही। सभी ने गंभीरता से आये हुए अतिथि वक्ताओं को सुना। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर किया गया ततपश्चात अतिथि स्वागत के बाद प्रेस क्लब कुम्हारी के सदस्यों द्वारा आये हुए पत्रकार अभ्यर्थियों का नामांकन प्रकिया कराया गया उन्हें पेन डायरी व परिचय पत्र भी प्रदान की गई। बता दे कि यह कार्यशाला पत्रकारिता में सुचिता, स्तरीय समाचार लेखन के लिए दिशा निर्देश सहित समाचार विषय चयन प्रस्तुतिकरण एवं साक्षात्कार पर आधारित रहा। कार्यशाला दो सत्रों में संचालित किया गया ।

प्रथम सत्र प्रिंट मीडिया पर आधारित रहा जिनके वक्ता अमृत संदेश के वरिष्ठ पत्रकार बाबू लाल शर्मा रहे। जिन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार ही जनता की असली आवाज है पत्रकार समाज को आईना दिखने का कार्य करती है आज के परिदृश्य में पत्रकारिता से जुड़े लोगों को सहज सरल व गंभीरता से पत्रकारिता करनी चाहिए पत्रकरिता निष्पक्ष निश्छल व द्वेष भावना के बिना होना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि हर पत्रकारों को समाज से जुड़ कर पत्रकारिता करनी चाहिए। पत्रकारों को शब्दों अर्थों का ज्ञान होने चाहिए पत्रकारों में सही गलत समझने की क्षमता होनी चाहिए लाभ लोभ भय से रहित पत्रकारिता से ही समाज विकसित होता है। आगे द्वितीय सत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित पत्रकारो को संबोधित करते हुए भारत 24 न्यूज चैनल छ ग के ब्यूरों प्रमुख प्रियंका कौशल ने पत्रकारों को सदैव आजीविका के लिए अन्य साधनों को तैयार कर ईमानदारी से पत्रकारिता करने की सलाह दी। आगे कहा कि पत्रकारिता के नए माध्यम आने से पत्रकारिता की दशा और दिशा दोनों बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर आज के समय में सच को लोगों तक पहुंचाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। सभी पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें व जन भावनाओं के साथ सहजतापूर्ण तरीके से व्यवहार करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डी श्यामकुमार ने पत्रकरिता पर कार्यशाला आयोजन करने पर प्रेस क्लब कुम्हारी की प्रशंसा की। व पत्रकार एकता को लेकर बात कही। अतिथि के रूप में आये हुए पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने भी कार्यक्रम को उद्बोधन करते हुए आयोजक टीम को बधाई दी व इसी तरह के कार्यक्रम भविष्य में और हो यह बात कही। कार्यक्रम के अंत मे आये हुए अतिथियों को शॉल श्रीफल सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत किया वहीं अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। इस आयोजन में पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर लोकनिर्माण प्रभारी मनहरण यादव व प्रेस क्लब कुम्हारी के समस्त पत्रकारगण जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर डॉ मोहन वाधवानी सुरेश वाहने रविन्द्र थापा अनुज शुक्ला राजेन्द्र शाह संजय श्रीवास्तव संतोष महाराणा शैलेंद्र खरे राकेश सोनकर अजय यादव ऋषि साहू दिनेश राजपूत ध्रुव नायक गजेंद्र टेंमरे सनत साहू खिलेश साहू उपस्थित रहें।