कवर्धा लोहारा रोड साहू छात्रावास परिसर कवर्धा में ओबीसी महासभा कर्मचारी प्रकोष्ट का जिला स्तरीय बैठक रखी गयी थी। जिसमें ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों एवम सदस्यों द्वारा केंद्र एवम राज्य में ओबीसी आरक्षण की स्थिति , सरकार से जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग तथा प्रत्येक विभाग के वेकेंसी में OBC को रोस्टर अनुसार आरक्षण देने की मांग एवम ओबीसी से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की गईं । केंद्र सरकार द्वारा 2023 जनगणना में OBC की भी जातिगत जनगणना करने । SC, ST, EWS वर्ग की तरह OBC को जनसंख्या अनुपात में आरक्षण देने , OBC क्रीमीलेयर की सीमा बढ़ाने तथा राज्य सरकार द्वारा नए आरक्षण रोस्टर में ओबीसी को जनसंख्या अनुपात में आरक्षण देने की मांग पर प्रस्ताव पारित किया गया । उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ OBC नवल किशोर जी के द्वारा जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ में संगठन विस्तार करते हुए OBC संजीव साहू को जिला मीडिया प्रभारी, OBC मुकेश बघेल को जिला उपाध्यक्ष, OBC ललित कुमार चंद्राकर को जिला महासचिव, OBC विनोद कुमार जायसवाल को ब्लाक उपाध्यक्ष पंडरिया, OBC दीनदयाल चंद्राकर को ब्लाक अध्यक्ष कवर्धा,OBC राजेश्वर निर्मलकर को ब्लाक उपाध्यक्ष कवर्धा बनाया गया साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी वर्ग एवम जातियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए ओबीसी महासभा संगठन के दिशा निर्देश में OBC हित मे अपने जिम्मेदारी का निर्वहन समर्पण, अनुशासन, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ करेंगे। इस कार्यक्रम में ओबीसी महासभा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, गोपाल चंद्राकर, नारद साहू सहित अन्य OBC साथी उपस्थित हुए ।

- November 17, 2022