पाटन विकास खण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में एसडीएम ने दिए विभिन्न निर्देश, इन विषयों पर हुई चर्चा, वेक्सिनेशन को लेकर कही यह बात

पाटन। 31 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी पाटन विपुल गुप्ता की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की विकासखण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

आगामी 7 फरवरी से रूटीन टीकाकरण से छूटे 0से 2 वर्ष के बच्चों को बीसीजी, पेंटावेलेंट ,मीजल्स,रूबेला, आईपीवी, रोटावायरस, आदि टीके लगाया जाएगा।तथा गर्भवती माताओं को भी टेटनस का निर्धारित टीका लगाया जाएगा।

बैठक में एसडीएम पाटन विपुल गुप्ता ने 15 से 17 बर्ष के स्कूली छात्र छात्राओं के कोविड टीकाकरण के सेकंड डोज़ हेतु संबंधित स्कूलों में टीकाकरण सत्र आयोजित करने निर्देश दिए। 18से अधिक आयु के बचे हुए हितग्राहियों को ड्यू लिस्ट अनुसार प्रथम और द्वितीय डोज़ हेतु प्रेरित कर अतिशीघ्र पात्रता अनुसार कोविड टीकाकरण करने निर्देश दिये गए। बैठक में प्रदीप महिलांगे एबीईओ पाटन, कमल देवांगन शिक्षा विभाग पाटन, बीईटीओ बी एल वर्मा, श्रीमती चंद्रकांता साहू, सैयद असलम एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमित गंडेचा आदि उपस्थित थे।