आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । कोंडागांव जिले भर में सभी नगर व ग्राम पंचायतों में 12 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान के तहत टीका उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, व महिला बाल विकास विभाग इस कार्य में मुस्तैदी से अपने कर्तव्य पर डटे नज़र आएं, वहीं इस अभियान के बीच ग्राम पंचायत बोरगांव पूर्वी में एक वृद्ध महिला द्वारा “राशन कार्ड नहीं तो टीकाकरण नहीं” की मांग उठाई गई।

बता दें कि टीकाकरण नहीं करने वालोंं की सूची में बोरगांव निवासी सविता विश्वास पति स्वर्गीय रविंद्र विश्वास उम्र 70 साल के नाम आने पर गांव के पंचायत प्रतिनिधियों व मितानिन एवं शिक्षक उन्हें घर से समझा बुझाकर लेकर आए। टीकाकरण केंद्र पंचायत भवन में पहुंचते ही पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के बीच उन्होंने मांग रखी कि मेरा राशन कार्ड जब तक नहीं बनेगा मैं टीकाकरण नहीं करूंगी।
वहीं प्रार्थी सविता विश्वास अपनी मातृभाषा बंगाली में कहती है कि पहले मेरे नाम पर शासन द्वारा राशन कार्ड जारी किया गया था जिसमें मुझे राशन मिल रहा था और मैं परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही थी, फिर अचानक लगभग चार पांच वर्ष पूर्व राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु मेरा कार्ड जमा कर लिया गया, तब से बीना किसी ठोस कारण से मेरा राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया। आज कई वर्ष हो गया मुझे राशन नहीं मिल रहा है जिससे मेरे परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए मैंने ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत फरसगांव में जाकर कई बार गुहार लगाई। अधिकारियों ने मेरी एक नहीं सुनी। उन्होंने शासन प्रशासन तंत्र को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि जब तक मुझे राशन कार्ड नहीं बनवा दिया जाएगा तब तक मैं टीकाकरण नहीं करूंगी। मैं अधिकारियों के पास जाती हूं तो मुझ अनपढ़ को इधर उधर की बातें कर वापस भेज दिया जाता है और जल्दी ही राशन कार्ड बनवा देने का केवल आश्वासन दिया जाता है। वहीं बोरगांव के सरपंच महेश कोर्राम सचिव नारायण पांडे वर्ड पंच जयंत साना सहित सभी शिक्षकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समझाइश, मिन्नतों एवं जल्दी ही राशन कार्ड बनवा देने के आश्वासन के बाद आखिरकार महिला टीकाकरण हेतु मान गई और टीकाकरण करवाईं।
इस मौके पर सरपंच महेश कोर्राम एवं सचिव नारायण पांडे ने कहा कि इनकी पूरी कागजात बनाकर जनपद में जमा करवा दिया गया है। लेकिन पता नहीं आज तक इनको राशन कार्ड कैसा प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने जल्दी ही इनका राशन कार्ड बनवा देने की बात कही।