पंडरिया-अप्रेल के महीने में गुलमोहर के लाल फूल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।तपती गर्मी में गुलमोहर की लालिमा आंखों को सुकून पहुंचा रही है।गुलमोहर के लाल रंग व गुच्छेदार फूल अत्यंत ही सुंदर दिखाई दे रहे हैं।गुलमोहर के फूल एवं फल मधुर व पोषक होते हैं।पक्षी,भवरे तथा किट पतंगे गुलमोहर के फूलों का रसपान करते हैं।।वहीं अन्य जीव भी इसका सेवन करते हैं। गुलमोहर का आयुर्वेदिक महत्व भी है।यह सामान्यतः कमजोरी, प्यास, अतिसार या दस्त, खून की कमी, नाक से खून बहने की बीमारी, सफेद पानी, पीलिया, अरुचि एवं मधुमेह में लाभप्रद होता है। पीला गुलमोहर ठंडा, स्निग्ध तथा तीनों दोषो को कम करने वाला होता है।
