मोहम्मद फैजान
दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड क्रमांक – 16 निवासी कमल नारायण साहू, पिता धनुष कुमार साहू ने कुछ माह पहले नया रायपुर मे मोहम्मद शरीफ अंसारी नामक युवक को रायपुर मंत्रालय मे विभिन्न पदों मे नौकरी लगाने के नाम पर 50000 रुपए दिए जिसके बाद से युवक न तो कॉल उठा रहा है और ना ही मिल पा रहा है, जिससे परेशान होकर दल्ली राजहरा निवासी कमल नारायण साहू ने दल्ली राजहरा थाना की मदद ली और अपराध दर्ज कराया |
