आशीष दास
कोंडागांव/फरसगांव । ऑनलाइन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एटील कम्युनिटी डे सेलिब्रेशन 2020-21 का सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह शा. आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगाँव में संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि विजय लांडगे व गणेश दुग्गा एवं विशिष्ट अतिथि प्रहलाद यादव एसआई थाना फरसगाँव के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती की अर्चना व दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ। इस समारोह में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विजेता छात्र – छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तदुपरांत सर्टिफिकेट व पुरस्कार प्रदान किया गया ।
आपको विदित हो कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल 2021 को डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को कम्युनिटी डे के रूप में मनाया गया , जिसमें ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता रखी गई थी । कोरोना काल की वजह से यह कार्यक्रम स्कूल खुलने पर रखा गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीके अठभैया एटील अध्यक्ष व प्राचार्य शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगाँव ने की। इस कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार सोनसर्वे व्याख्याता एटील इंचार्ज एवं सौरभ शार्दुल व्याख्याता ने की। कार्यक्रम में एटील समिति के सदस्य योगेश्वर साहू, महेश कुमार नाग व प्रसन्नजीत राय एवं शिक्षकगण आरएन तिवारी, एसएल जैन, विनोद सरकार एवं कविता देवांगन एवं शांति साहू सहित विजेता छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।