1 मई मजदूर दिवस पर इंटक यूनियन का विभिन्न मांगों को लेकर विशेष बैठक आहूत, पूर्व में मजदूरों के हक की मांगों को लेकर संयत्र के अधिकारियों के प्रति होंगें लामबद्ध

अर्जुनी- इंटक यूनियन उपाध्यक्ष चेतेन्द्र कुमार वर्मा अंबुजा अडानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त इंटक यूनियन के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों से आह्वान करते हुए दिनांक 01.05.2024 दिन बुधवार को सुबह 09:00 बजे मेन गेट के सामने एकत्रित होकर मांगो पर अब तक के किसी भी प्रकार से विचार न कर संयत्र द्वारा मजदूरों के हक को विचारधीन रखा गया है जिस पर 1मई मजदूर दिवस मनाया जायेगा।

साथ ही इस अवसर पर सयंत्र के सम्मुख विचार रख पूर्व में किये गए माँगो को लेकर लामबद्ध होकर यूनियन द्वारा बात रखा जाएगा जिसमें सभी का उपस्थिती होना अनिवार्य है अंबुजा अडानी संयंत्र रवान के समकछ माँग पत्र दिया गया था ,उसे चर्चा एवं ठेका श्रमिक को अप्रेल में वेतन वृद्धि होना था ,उस पर मैनेमेंट को लेटर दिया गया था अभी तक मैनेजमेंट का जवाब नहीं आया है उस पर चर्चा ,एवं ठेका श्रमिक मजदूरों को विशेष भत्ता ,और 20%बोनस दिया जाय उस पर चर्चा, उसके साथ पुराने मजदूरों से पुलिस वेरिफिकेशन मगाया जा रहा है इसके बारे में चर्चा आवश्यक चर्चा किया जाएगा।