राकेश कुमार
कुम्हारी । राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आज शाला प्रवेश उत्सव वृहत स्तर पर मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्वनी देशलहरे, अनुराग गुप्ता व फिंगेश्वर साहू रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती पद्मा सेन ने की। क्रियान्वयन संस्था प्रमुख पी.एम चंद्राकर के द्वारा किया गया । इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा सभी बच्चों के लिए न्योता भोजन के रूप में अंकुरित अनाज (मूंग, चना, फल्लीदाना) की व्यवस्था की गई । वहीं विद्यालय परिवार एवं छात्रों द्वारा मुख्य अतिथिगणों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पाहार तथा धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य कर सभी को आनंदित कर दिया । नवप्रवेशी बच्चों का आत्मीय स्वागत उत्साह पूर्वक किया गया और परंपरागत ढंग से छात्रों ने रुचि अनुसार अपने हाथों के पंजों को रंग में डुबोकर छाप लगाए। शासन की योजना अंतर्गत नि:शुल्क पुस्तकें व गणवेश भी बांटे गए। अंत में अतिथियों द्वारा प्राचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ वृक्षारोपण करते हुए क्रमशः पीपल बरगद कनेर आदि के वृक्ष रोपण किये गये। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक अजय सिंह शिक्षक ए.कश्यप, एस. श्रीवास्तव, के.एल. वर्मा, आर के ध्रुव, एस के धीवर, के.पटेल, एवं ए.के प्रधान व शिक्षक लेखराम गेन्द्रे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डोमार यादव द्वारा किया गया।
