शाला प्रवेशोत्सव में स्वास्थ्य प्रभारी ने बच्चों को स्वास्थ्य सम्बंधित दिए टिप्स, न्योता भोजन एवं वृक्षारोपण कर मनाया उत्सव

कुम्हारी ।संकुल कुम्हारी अंतर्गत ग्राम खपरी वि.ख. धमधा प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं शाला आये बच्चों का अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। जिनके बाद शिक्षकों व अतिथियों द्वारा स्कूली बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें व गणवेश बांटे गए इनके अलावा कार्यक्रम में पहुंचे सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को न्योता भोजन कराया गया।

स्कूल परिसर में अतिथियों शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने वृक्षा रोपण कर नए सत्र को यादगार बनाने का उचित पहल किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम खपरी के सरपंच श्रीमती विमला साहू के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी प्रभारी डॉ. अनुपमा कंवर भी उपस्थित रही जिन्होंने स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य सम्बंधित टिप्स दिए कार्यक्रम में संकुल समन्वयक अजय राजपूत, प्रधान पाठक श्रीमती रेखा ठाकुर, श्रीमती अंजूलता ठाकुर शिक्षकगण, नितिन कुमार जांगड़े ग्रामीण जन कृष्णा साहू अंजोर दास टंडन, कोमिन साहू, रेखा सोनवानी, खिलेश्वरी टंडन सहित पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार आडिल व भानू साहू के द्वारा किया गया।