राकेश सोनकर
कुम्हारी । वार्ड नंबर 8 शांति नगर कुम्हारी में भागवत कथा प्रवाहित हो रही जिसमे आज तृतीया दिवस की कथा हुई ,जिसमे कथा ब्यास भगवताचार्य रोशन द्विवेदी ने श्रृष्टि संरचना की कथा, शिव सती की कथा ,बिना आमंत्रण के सती का अपने पिता के यह यज्ञ में जाना एवम वहा भगवा शिव का अपमान देख कर अग्नि में प्रवेश कर लेना फिर शिव तांडव, 51 शक्ति पीठ की कथा, देवहूति और कर्दम ऋषि की कथा, भगवान कपिलनारायण का उपदेश, नवधा भक्ति, बालक ध्रुव ने भगवान की भक्ति से स्वयं नारायण को प्राप्त किया इत्यादि मनोहर कथा का रसपान कराया गया, अंत में महिला दिवस के अवसर में सभी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प कराया और नारी सम्मान की महिमा का गुणगान किया गया, जिसके आयोजन कर्ता बिसौहा वर्मा, विजय वर्मा, एवं वर्मा परिवार है जिसमे नगर के अधिक से अधिक लोग इस कथा का रसपान कर रहे है और यह कथा ऑनलाइन लाइव यूट्यूब में भी चल रही है, जिसे bhagwataacharyroshandwivedi के पेज में जा के ऑनलाइन भी कथा का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा रहे है